टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपने नए सस्ते स्मार्टफोन Poco C50 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट वाली डिस्प्ले से लैस किया गया है। फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर और 3 जीबी तक रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कीमत:-
POCO C50 दो स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसके 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है। लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स के तौर पर फोन के 2 जीबी रैम वेरियंट को 6,249 रुपये और 3 जीबी रैम वेरियंट को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। POCO C50 को 10 जनवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन:-
POCO C50 में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 720X1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। पोको सी 50 के साथ 3 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी लाइफ:-
सी-सीरीज लाइनअप के नए फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा एआई है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 1080 पिक्सल 30fps तक की वीडियो को शूट किया जा सकेगा।
फोन की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसके साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके साथ फुल चार्ज पर लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।