राजस्थान। जयपुर और सीकर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए रंगदारी की धमकी देने और तोड़फोड़ करने पर पांच बदमाशों को पकडा़ है। इस दौरान पुलिस और बदमाशों की दो बार अलग-अलग जगह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाशों का करीब 70 किमी तक पीछा कर उनको पकड़ा। इस दौरान पांचों बदमाश जख्मी हो गए, पांचों बदमाशों के पैरों में गंभीर चोटें लगी है। बदमाशों ने भागने के लिए एक बाइक सवार से बाइक लूटने के लिए उसके पेट में गोली भी मार दी। जख्मी बदमाशों का अब अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कोटपूतली इलाके में एक पेट्रोल पंप संचालक से ढाई लाख रुपये की रंगदारी वसूलने के लिए कार सवार छह बदमाशों ने वहां हवाई फायरिंग की। पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़-फोड़ की। एक कर्मचारी का सिर फोड़ दिया और धमकियां देकर भाग निकले। इस वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों को नामजद किया। उसके बाद सीकर एसपी करण शर्मा और जयपुर ग्रामीण एसपी डॉक्टर राजीव पचार के निर्देशन उनको पकड़ने का संयुक्त ऑपरेशन चला।
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने किया पीछा
एडिशनल एसपी विद्याप्रकाश और थानाप्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम इन बदमाशों का करीब 70 किलोमीटर तक पीछा कर सीकर जिले में पहुंच गई। वहां बदमाशों की पुलिस के साथ सीकर जिले के रींगस और नीमकाथाना सदर इलाके में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। सीकर और जयपुर ग्रामीण जिले की पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में गैंग में शामिल 5 बदमाश पकड़े गए। ग्रामीणों ने भी पुलिस का साथ दिया। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय व्यक्ति के पेट में बदमाशों की एक गोली लग गई। तथा पांचों बदमाश बुरी तरह से जख्मी हो गए।
जयपुर ग्रामीण एसपी डॉक्टर राजीव उपचार के मुताबिक दिल्ली हाइवे से भागे बदमाशों ने रींगस कस्बे में कार को तेज रफ्तार में भगाते हुए राह चलते एक युवक को टक्कर मारी। जिसके कारण वह जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए 3 बदमाश खेतों में भाग निकले। वहां पुलिस ने स्थानीय लागों की मदद से तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया।