प्रिडेटर ड्रोन खरीद: अमेरिका से चर्चा अंतिम दौर में, 20 हजार करोड़ रुपये का होगा समझौता
नई दिल्ली। अमेरिका से 30 प्रिडेटर ड्रोन खरीदने पर भारत के रक्षा मंत्रालय की उच्चस्तरीय बातचीत अंतिम चरण में है। इसके लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये का समझौता होना है। खरीदे गए ड्रोन सेना के तीनों अंगों को 10-10 की संख्या में मिलेंगे। इसके लिए हो रही बैठक की अध्यक्षता रक्षा सचिव कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अगर बैठक में रजामंदी बनी तो रक्षा मंत्रालय अंतिम सहमति के लिए समझौता रक्षा अधिग्रहण परिषद को भेजेगा। परिषद के बाद समझौते का ड्राफ्ट रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति देखेगी और रजामंदी देगी। इसके बाद समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।