ऐतिहासिक ऊंचाई छूने की तैयारी, नीलाम होगी 71 माइनिंग ब्लॉक्स

जयपुर। खनिज उत्पादन के क्षेत्र में राजस्थान एक बार फिर नई ऐतिहासिक ऊंचाइयां छूने की तैयारी कर रहा है। राज्य सरकार की ओर से केन्द्रीय पोर्टल में माध्यम से रिकॉर्ड 71 माइनिंग ब्लॉक्स के नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में अवैध खनन पर रोक और वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए माइनिंग ब्लॉक तैयार कर भारत सरकार के ई पोर्टल पर नीलामी की जा रही है। इसमें राजस्थान सरकार को काफी बेहतर सफलता मिल रही है।

खनिज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और निदेशक संदेश नायक के साथ हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में अगली तिमाही में 71 माइनिंग ब्लॉक्स की नीलामी को हरी झंडी दे दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में लाइमस्टोन के 60 ब्लॉक्स सहित मेजर मिनरल्स के करीब 71 माइनिंग ब्लॉकों की ई नीलामी की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में अवैध खनन पर रोक और वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए यह तैयारियां की जा रही है।

जियोलोजी विंग विभाग की ओर से पहली तिमाही में नीलामी के लिए 60 लाइमस्टोन के ब्लॉकों के साथ कॉपर, बेसमेटल, पोटाश, फोलोराइट और मेग्नेसाइट के ब्लॉक भी नीलामी के लिए तैयार किए गए हैं। राजस्थान में खनिज ब्लॉकों की नीलामी में नया रिकार्ड बनाने की योजना तैयार की जा रही है। निदेशक संदेश नायक ने कहा है की विभाग में लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटारण के साथ साथ माइनर और मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी की भी समयबद्ध कार्ययोजना बनाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में खनिजों का भंडार है। यहां खनिजों के नए नए ब्लॉक्स खोजे जा रहे हैं। हाल ही में नागौर जिले के डेगाना इलाके में स्थित पहाडों में लीथियम के अकूत भंडार मिलने की पुष्टि हुई है। जिओलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डेगाना की रेंवत पहाड़ियों पर लीथियम का बड़े भंडार मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *