हरियाणा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के 15.40 लाख बच्चों को सोमवार 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा। प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से कोविड समीक्षा और टीकाकरण पर सभी राज्यों की वर्चुअल मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश को टीकाकरण के लिए 10 लाख कोवाक्सिन की डोज की और जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 98 प्रतिशत पहली डोज और 70 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल मंत्री विज ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से काफी सबक लिए गए हैं, जिससे आगे इस महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी।