फ्रांस और पोलैंड के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात…

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच अभी जंग रुकने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को बेलारूस में वार्ता के बेनतीजा होने के बाद अब पुतिन परमाणु ट्रायल की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच फ्रांस और पोलैंड के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। इस मामले पर पीएमओ ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों और पीएम मोदी के बीच यूक्रेन को लेकर चर्चा हुई।

मैंक्रों ने यूक्रेन में जारी शत्रुता और बिगड़ती मानवीय स्थिति पर अपनी चिंताओं को साझा किया। पीएमओ ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने के साथ संवाद और कूटनीति से समस्या को हल करने की भारत की लगातार अपील को दोहराया।

उन्होंने भारत के इस विश्वास पर जोर दिया कि अंतर्राष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र और सभी राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान समकालीन विश्व व्यवस्था का आधार है। साथ ही पीएम मोदी ने युद्ध के बीच दोनों पक्षों के बीच वार्ता का स्वागत किया और सभी लोगों की मुफ्त और निर्बाध मानवीय पहुंच और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया।

पीएमओ ने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को यूक्रेन के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को निकालने और प्रभावित आबादी के लिए दवाओं सहित तत्काल राहत सामग्री भेजने के भारत के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *