गुवाहाटी। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को गुवाहाटी में 17वीं शताब्दी के एक महान और वीर योद्धा लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती समारोह का उद्धाघन करेंगे। बता दें कि यह उत्सव असम में सालभर चलता है।
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 25 से 28 फरवरी तक तीन दिवसीय यात्रा की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती के सालभर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही कहा कि असम सरकार ने अलाबोई युद्ध के सैनिकों की भक्ति, समर्पण, शहादत के लिए राज्य सरकार ने श्रद्धांजलि के रूप में कामरूप जिले के दादरा में एक सुंदर युद्ध स्मारक स्थापित करने का निर्णय लिया है, जहां विभिन्न जाति और पंथ के असमिया सैनिक हैं।