प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच करेगा शिक्षा विभाग

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर जिले के गर्वनमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पंथाचौक में फर्जी मार्कशीट से नौकरी कर रहे शिक्षक को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षक ने स्नातक भाग तीन की नकली अंकतालिका (मार्कशीट) से जिला कैडर श्रीनगर में शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। शिक्षा विभाग ने उसके दस्तावेजों की जांच के लिए जांच बिठाई थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्कूल शिक्षा निदेशक श्रीनगर ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की। शिक्षा विभाग ने अब प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नियुक्त सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों की नए सिरे से जांच का फैसला किया है। जिला कैडर श्रीनगर में तैनात शिक्षक अमित काचरू ने 2018 में जेकेएसएसबी द्वारा करवाई भर्ती के तहत हाई स्कूल पंथाचौक में तैनाती मिली। इसके बाद मार्च 2020 में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीनगर ने शिक्षक द्वारा दी गई स्नातक भाग तीन की मार्कशीट की जम्मू विश्वविद्यालय से जांच करवाई, जिसमें वह फर्जी पाई गई। इसके बाद संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा एसडी भट्ट को जांच अधिकारी बनाया गया, जिन्होंने अगस्त 2021 में अपनी जांच पूरी की और पाया की उक्त शिक्षक ने नौकरी पाने के लिए जेकेएसएसबी को फर्जी मार्कशीट दिखाई थी। इसके बाद शिक्षक को सात दिन में इस मामले में पक्ष रखने का समय दिया, लेकिन उसने इस अवधि में पक्ष नहीं रखा। इस पर विभाग ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *