नई दिल्ली। भारतीय नौसेना अगले हफ्ते अपने बेड़े में एक गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत (डेस्ट्रॉयर) और एक कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी वेला को शामिल करेगी। यह पनडुब्बी कलवरी श्रेणी की होगी। हिंद महासागर के क्षेत्र में चीन की बढ़ती पकड़ और बदलते सुरक्षा वातावरण को देखते हुए यह कदम भारतीय नौसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इन मिसाइल विध्वंसक और पनडुब्बी के शामिल होना नौसेना को इस क्षेत्र में काफी बढ़त देगा। मिसाइल विध्वंसक और पनडुब्बी वेला दोनों को ही नौसेना के बेड़े में शामिल करने का कार्य मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में होगा। दोनों का ही निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में हुआ है। कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी वेला अपनी श्रेणी की चौथी पनडुब्बी है।