नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे और इक्विटी बाजार में निरंतर अस्थिरता के कारण कई लोग सावधि जमा (FD) को पैसा बचाने और सुरक्षित रूप से रिटर्न लेने के लिए चुन रहे हैं। दरसल में FD को लोग सुरक्षित रिटर्न लेने के लिए चुनते रहे हैं। इक्विटी बाजार में अगर खतरा है तो उसमें रिटर्न भी ज्यादा है जबकि Fixed Deposits सुरक्षित रिटर्न देते हैं, लेकिन इनमें रिटर्न कम मिलता है। कुछ ऐसे बैकों हैं जो तीन साल की FD पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर दे रहे हैं।
निजी बैंक अच्छी ब्याज दरों की पेशकश करता है। छोटे वित्त बैंकों में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे अच्छी ब्याज दर ऑफर करने वाला बैंक है जो तीन साल की FD पर 7% ब्याज देता है। आरबीएल बैंक तीन साल की FD पर 6.30 फीसदी ब्याज देता है। यस बैंक तीन साल की FD पर 6.25 फीसदी ब्याज देता है। इंडसइंड बैंक तीन साल की FD पर 6 फीसदी ब्याज देता है।