एजुकेशन। गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) ने शिक्षा स्नातक (बीएड) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार दो वर्ष के बीएड कोर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। PTET आवेदन प्रक्रिया 05 अप्रैल, 2023 रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी।
राजस्थान PTET के लिए पंजीकरण करने वाले आवेदकों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई को आयोजित किया जाएगा।
पात्रता –
राजस्थान PTET के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो, वे PTET के लिए पात्र हैं। परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
प्री.बी.ए./बी.एससी. बी.एड.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों के समतुल्य घोषित एवं स्वीकृत बोर्ड से सीनियर सेकण्डरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।