रियलमी ने नया UI किया लॉन्च

टेक्नोलॉजी।  स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने एंड्रॉयड 13 आधारित अपने नए रियलमी यूआई 4.0 को लॉन्‍च कर दिया है। नए यूआई को सबसे पहले कंपनी ने अपनी नई नंबर सीरीज रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ लॉन्च किया है। रियलमी के कुछ अन्य स्मार्टफोन्स में भी नए यूआई को अपडेट किया जा सकता है। नए यूआई यानी यूजर इंटरफेस के साथ कंपनी ने कई सारे फीचर्स शामिल किए हैं, जिसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले में नए कस्टमाइजेशन और रैम बूस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है। नए यूआई में आइकन और कार्ड-स्टाइल लेआउट में नए कस्टमाइजेशन देखने को मिलेगा।

कंपनी ने नए यूआई के साथ चार प्रमुख बदलाव और अपडेशन किए हैं, जिनमें रियल फन, रियल डिजाइन, रियल सीमलेस और रियल सेफ शामिल हैं। नए यूआई के साथ आपको आइकन और कार्ड-स्टाइल लेआउट तक में नया कस्टमाइजेशन देखने को मिलेगा। यानी आप आईकन से लेकर स्टाइल का लेआउट तक सभी तरह के बदलाव अपनी पसंद से कर सकते हैं।

बैटरी एफिशिएंसी और बेहतर परफॉरमेंस:-

नए यूआई के साथ कंपनी का कहना है कि इसे बैटरी लाइफ में बूस्ट देने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। नए यूआई के साथ यूजर्स को 5 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ देखने मिलेगी। साथ ही कंपनी ने नए यूआई के साथ बेहतर परफॉरमेंस और गेमिंग सेशन के लिए 10 फीसदी की इम्प्रूवमेंट की है। यानी यूजर्स को ज्यादा बैटरी के साथ पहले से बेहतर परफॉरमेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले:-

नए यूआई के साथ आपको कई सारे ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले कस्टमाइजेशन का सपोर्ट मिलता है। साथ ही आप इसमें बैटरी को भी सेव कर सकते हैं। नए एओडी कस्टमाइजेशन में आपको वॉच के और अधिक ऑप्शन के साथ Bitmoji का सपोर्ट भी मिलता है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले अब पहले से ज्यादा मजेदार होने वाला है।

नए यूआई के साथ रैम बूस्ट फीचर्स में भी इंप्रूवमेंट किया गया है। यानी अप आपका फोन वर्चुअली ज्यादा रैम बूस्ट कर सकता है। उदाहरण के लिए रियलमी 9 प्रो प्लस में यूआई 3.0 के साथ 5 जीबी तक रैम को एक्सटेंड किया जा सकता था, लेकिन यूआई 4.0 के साथ 8 जीबी तक रैम को एक्सटेंड करने की सुविधा मिलती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *