UPSSSC जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण जल्द होगा शुरु

नौकरी।  UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से UP-PET 2021 में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

कबसे शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू होगी और 14 दिसंबर, 2022 को समाप्त होगी। यह भर्ती अभियान संगठन में 1262 पदों को भरेगा। आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र में परिवर्तन और संशोधन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2022 है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1262 रिक्तियों को भरना है।

रिक्तियों का विवरण:-

  1. जूनियर असिस्टेंट इन हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर : 1148 पद
  2. जूनियर असिस्टेंट इन इंडस्ट्री एंड एंटरप्राइज : 114 पद

पात्रता मापदंड:-

उम्मीदवार जिन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:-

सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से या तो नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किया जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *