रॉयल एनफील्ड लाएगी एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल….

नई दिल्‍ली। रॉयल एनफील्ड एक एंट्री-लेवल क्लासिक से लेकर 650cc क्रूजर तक नई मोटरसाइकिलों की एक विस्तृत रेंज पर काम कर रही है। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड एक बिल्कुल नए एंट्री-लेवल ब्रांड पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम J1C1 है। नए ब्रांड को इस साल के आखिर तक देश में लॉन्च किए जाने की खबर है।

J1C1 को कथित तौर पर रॉयल एनफील्ड हंटर कहा जा रहा है। यह मोटरसाइकिल में उसी 350 cc इंजन मिलेगा जो Classic 350 और Meteor 350 में इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नई बाइक में ज्यादातर कंपोनेंट्स को Classic 350 वाले होंगे। इसे एक आसान शहरी मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया जाएगा।

इंजन के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। यह बुलेट 350 के साथ 346cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन साझा कर सकता है। यह इंजन 19.4 PS का पावर और 28 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। एक 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में आएगा जो रियर व्हील को पावर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *