मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 54वां दिन है और इस दौरान रूस ने यूक्रेन के लगभग सभी शहरों पर हमला किया है। इसी बिच पश्चिम देशों से हथियार की सप्लाइ आने में देरी होन पर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की फिर भड़क गए हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि, जितनी देरी हथियार भेजने में होगी, उतनी ज्यादा ही यूक्रेनियों की मौत होगी।
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पश्चिम देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस लड़ाई का भविष्य आप के निर्णय पर निर्भर करता है। वहीं अगर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की माने तो फरवरी के बाद से 4,869,019 मिलियन यूक्रेन निवासी देश छोड़ चुके हैं।
2.76 मिलियन यूक्रेन के नागरिक पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं, तो वहीं 458,654 यूक्रेनियन हंगरी में प्रवेश कर चुके हैं। क्रीमियन ह्यूमन राइट्स ग्रुप की ओर से दावा किया गया है कि रूसी सैनिकों ने मैरियूपोल से करिब 150 बच्चों को जबरन उठाया है। वहीं एस्टोनिया, बेल्जियम, बुल्गारिया ने भी अब अपने बंदरगाहों पर रूसी जहाजों को प्रतिबंधित कर दिया है।