नई दिल्ली। एसबीआई ने बीते दिनों गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती नियमों में बदलाव करने की घोषणा की थी, लेकिन कड़ी आलोचना के बाद बैंक ने इन बदलावों को न करने का फैसला किया।
एसबीआई की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक अब एसबीआई ने उन नए भर्ती नियमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। एसबीआई की ओर से कहा गया कि जनता की भावनाओं को देखते हुए, एसबीआई ने गर्भवती महिला उम्मीदवारों की भर्ती के संबंध में संशोधित निर्देशों को स्थगित रखने और मामले में मौजूदा निर्देशों के साथ जारी रखने का फैसला किया है।
एसबीआई ने कहा है कि हाल ही में बैंक में भर्ती के लिए विभिन्न फिटनेस मानकों की समीक्षा की, जिसमें गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए मानदंड शामिल हैं। बैंक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि संशोधित दिशा-निर्देशों का उद्देश्य स्वास्थ्य मानकों पर स्पष्टता प्रदान करना था, जहां निर्देश स्पष्ट नहीं थे या फिर बहुत पुराने थे।