एसबीआइ ने सावधि जमा ब्याज दरों में की बढ़ोतरी…

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआइ की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली 2 करोड़ रुपये से कम की FD की ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी है। ये FD अब 15 जनवरी से 5.1 फीसदी (5 फीसदी से बढ़कर) ब्याज हासिल करेंगी। वरिष्ठ नागरिक FD पर 5.6 फीसदी (5.5 फीसदी से ऊपर) ब्याज दर मिलेगा। अगर आप एसबीआइ के साथ 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली FD खोलना चाहते हैं, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है कि आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले 8 जनवरी 2021 को FD की नई ब्याज दरें लागू की गई थीं। 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली FD के अलावा बाकी सभी FD पर पुरानी ब्याज दरें लागू हैं। 7 से 45 दिन की FD पर 2.90 प्रतिशत, 46 से 179 दिनों की FD पर 3.90 प्रतिशत, 180 से 210 दिनों की FD पर 4.40 प्रतिशत, 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की FD पर 4.40 प्रतिशत, 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि की FD पर 5.1 प्रतिशत (बढ़ी हुई), 2 साल की अवधि से लेकर 3 साल से कम की अवधि की FD पर 5.1 प्रतिशत, 3 साल की अवधि से लेकर 5 साल से कम की अवधि की FD पर 5.3 प्रतिशत और 5 साल की अवधि से लेकर 10 साल की अवधि तक की FD पर 5.4 प्रतिशत ब्याज दर लागू है।

वरिष्ठ नागरिक के लिए यह ब्याज दर क्रमशः 3.4 प्रतिशत, 4.4 प्रतिशत, 4.9 प्रतिशत, 5.6 प्रतिशत (बढ़ी हुई), 5.6 प्रतिशत, 5.8 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत है। गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी तय अवधि की FD पर ब्याज दरों में इजाफा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *