मैं भारत की बहू… पाकिस्‍तान जाने को लेकर सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार

Seema Haider : पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से सीमा हैदर ने भारत में रहने देने की गुहार लगाई है। सीमा ने दुखद मन से अपील करते हुए कहा कि वह बेशक पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब बहू भारत की है, हैदर का दावा है कि सचिन मीना से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और उन्हें भारत में रहने की इजाजत दी जाए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सीमा हैदर ने यह कही ये बातें। 

पाकिस्‍तानी नागरिकों की सुविधा की समाप्‍त

दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा फैसला लेते हुए सार्क वीजा छूट की नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी गई सुविधा समाप्त कर दी है। इस निर्णय के दौरान पाकिस्तानी नागरिक अब भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे और जो पाकिस्तानी नागरिक पहले से ही भारत में मौजूद हैं। उन्हें एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का कड़ा आदेश दिया गया है। इसी दौरान सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की जा रही है।

पहले भी चर्चे में रह चुकी है सीमा हैदर

सोशल मीडिया से लेकर समाचार चैनलों में सीमा हैदर की कहानी के चर्चे पहले भी हो चुके है। वह ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से जुड़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद सीमा बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं। अब वह सचिन के साथ नोएडा में रह रही हैं और जल्‍द में ही में दोनों को एक बच्चा भी हुआ है।

देशव्यापी विरोध के बावजूद सीमा हैदर के वकील को उम्मीद है कि उन्हें भारत में रहने की अनुमति दी जाएगी। एपी सिंह ने बताया है कि वह अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं। उसने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीना से विवाह किया और इसी दौरान उनकी बेटी भारती का जन्‍म हुआ मीना उसकी नागरिकता अब उसके भारतीय पति से जुड़ी हुई है और इसलिए केंद्र का निर्देश उस पर लागू नहीं होना चाहिए।”

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि पहलगाम हमले को लेकर सीमा बहुत परेशान और दुखी है। हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार ने सार्क वीजा निलंबित करने का जो निर्णय लिया है वह तारीफ के काबिल है। यह निर्णय आतंकवाद के खिलाफ है। 

सरकार देगी मृतक के परिवार को 10 लाख की राशि‍

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य सरकार गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह की अनुग्रह राशि देगी। 

 इसे भी पढ़ें :- Ayushman Card: आयुष्‍मान भारत योजना से खत्‍म होगी अस्पताल की समस्‍या, सरकार उठाएगी खर्चा  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *