भीषण हादसा- टक्कर होने के बाद तीन बाइकों में लगी आग, जिंदा जले दो लोग, चार घायल

Uttarakhand: हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रहे केटीएम बाइक सवार सामने से आ रहे स्पलेंडर बाइक सवार से टकरा गई। इसी बीच पास से निकल रहे तीसरे बाइक पर सवार दो लोग भी इनकी चपेट में आ गए।

हादसा इतना भयंकर था कि केटीएम बाइक का पेट्रोल टंकी फट गया। जिससे आग धधक गई और उसमें सवार दो युवक मौके पर ही जिंदा जल गए। वहीं हादसे में एक दंपती समेत चार लोग झुलस गए। गंभीर रुप से घायल पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

भयानक आग की चपेट में बाइक

शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग पर वन निगम कार्यालय के पास हल्द्वानी की ओर से आ रही केटीएम बाइक सामने जा रही स्पलेंडर बाइक से टकराई तो उसमें आग लग गई। उनकी चपेट में चकलुवा से आ रही बाइक भी आ गई। देखते ही देखते बाइकें आग के गोलों में तब्दील हो गईं

जिंदा जल रहे केटीएम बाइक में सावार दो लोगों को बचाने के लिए राहगीरों ने प्रयास किए, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। हालांकि इस बीच पुलिस भी पहुंच गई थी। कपड़े, मोबाइल व पर्स आदि भी जलने के कारण केटीएम बाइक सवारों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मृत व्यक्तियों की शिनाख्त के प्रयास

वहीं, मुरादाबाद में भर्ती अपनी मां का हालचाल लेने के बाद अपनी स्प्लेंडर बाइक से लौट रहे गौजाजाली हल्द्वानी निवासी 46 वर्षीय नूर अहमद और उनकी पत्नी सय्यदा आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरी बाइक में सवार गुलजारपुर थाना कलाढूंगी निवासी जगदीश सैनी व राजन सिंह बोहरा उर्फ राजू को मामूली चोटें आई हैं। उक्त घटना में केटीएम सवार व्यक्तियों की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं,

 मौके पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे व थाने का संपूर्ण पुलिस बल मौके पर पहुंच गये थे। फारेंसिक यूनिट को भी आवश्यक कार्य के लिए बुलाया लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *