रक्षाबंधन पर अपनों काे भेजें ये शुभकामना संदेश…

शुभकामना। इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे बड़ा हिंदू त्‍योहार है। बहन का अपने भाई के प्रति स्नेह और भाई का बहनों की रक्षा के कर्तव्य का प्रतीक के तौर पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। भाई बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल और खूबसूरत होता है। भाई और बहन एक दूसरे के पहले दोस्त होते हैं। बचपन में एक साथ खेलने से उनकी दोस्ती की शुरुआत होती है।

भले ही भाई बहन हमउम्र हों या उनके बीच उम्र का फासला हो, लेकिन फिर भी लगभग सभी भाई-बहनों का रिश्ता एक सा होता हैं। बहन बड़ी हो या छोटी भाई को सलीके सिखाने से लेकर अभिभावकों के सामने उनकी गलतियां छिपाने तक का काम करती हैं। वहीं भाई भी अपनी बड़ी या छोटी बहन के लिए बहुत प्रोटेक्टिव होते हैं। हर भाई बहन की खुशी, उनकी सुरक्षा को अपना कर्तव्य मानते हैं।

अक्सर भाई बहनों के बीच नोक-झोंक होती रहती है लेकिन मुसीबत में बहन-भाई हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते है। इस रक्षाबंधन हर भाई अपनी बहन को खास महसूस कराकर उनके लिए अपने प्रेम और स्नेह को जाहिर करे। बहनें भी जिस तरह से हक से भाई से अपनी डिमांड पूरी कराती हैं, उसी हक से बताएं कि आपके जीवन में भइया कि क्या अहमियत है। इस रक्षाबंधन खूबसूरत शुभकामना संदेशों को भाई बहन एक दूसरे को भेजकर राखी के पर्व की बधाई दे सकते हैं। अपने प्रियजनों को भी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए रक्षाबंधन के वॉलपेपर भेजें।  

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार।
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *