Sensex Opening Bell: शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स बाजार खुलते ही 582.88 अंकों की भारी गिरावट के साथ 75,607.58 के लेवल पर कारोबार करता हुए दिखाई दिया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 156 अंक टूटकर 22936.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
टॉप गेनर और टॉप लूजर
सोमवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत होते ही निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले स्टॉक्स में ब्रिटानिया, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स प्रमुख तौर पर उभरे, लेकिन एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को, ट्रेंट, एक्सिस बैंक नुकसान में दिखे. रियल्टी को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आए.
इसे भी पढें:- आज संगम में डुबकी लगाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, अब तक 13 करोंड़ लोग कर चुके है स्नान