Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में 678.01 सेंसेक्स अंक टूटकर 76,827.95 अंक पर पहुंच गया है. वहीं, एनएसई निफ्टी 207.90 अंकों की गिरावट के साथ 23,274.25 अंक पर पहुंच गया है. वहीं, टूटने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जोमैटो, इंडसइंड बैंक में बड़ी गिरावट है.
शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान को माना जा रहा है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद सभी देशों में खलबली मची हुई है, जिसका प्रभाव भारतीय कारोबार पर भी देखने को मिला.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में बदलाव, जानिए क्या है आज का लेटेस्ट भाव