Shaktikanta Das: अब पीएम मोदी के साथ काम करेंगे RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को अब बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है. दरअसल, शनिवार को पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब वो पीएम मोदी के साथ काम करेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कहा कि शक्तिकांत दास अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.

बता दें कि 6 साल तक आरबीआई गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे. शक्तिकांत दास की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत सरकार अपनी आर्थिक नीतियों और फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

शक्तिकांत दास कौन सी जिम्मेदारी संभालेंगे

आरबीआई गवर्नर के अलावा शक्तिकांत दास वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचे आदि क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. वहीं, प्रधान सचिव-2 के रूप में शक्तिकांत दास प्रमुख आर्थिक और वित्तीय मामलो पर रणनीतिक सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे सरकार के निर्णय लेने के ढांचे को और मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढें:- Mahashivratri 2025: इस बार 26 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, जानिए इस दिन जन्‍में जातकों का कैसा होता है स्‍वभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *