मालाबार युद्धाभ्यास में अपनी ताकत दिखाएंगे ‘शिवालिक’ और ‘कमोर्ता’

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के दो अग्रिम श्रेणी के जंगी जहाज शिवालिक और कमोर्ता जापान में होने वाले मालाबार युद्धाभ्यास में अपना कौशल दिखाएंगे। नौसेना के अधिकारी ने बताया कि 9-18 नवंबर के बीच जापान के योकोसूका में होने वाले चार देशों के युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए दोनों जंगी जहाज वहां पहुंच चुके हैं।

युद्धाभ्यास में अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया हिस्सा लेंगे। दक्षिण व पूर्वी चीन सागर में चीन के बढ़ते सैन्य दखल से उत्पन्न वैश्विक चिंताओं के बीच चारों देश यह युद्धाभ्यास कर रहे हैं। अभ्यास में कई डोमेन के साथ-साथ जटिल सतह, उप-सतह और वायु संचालन में ‘उच्च गति’ अभ्यास देखा जाएगा, जिसमें लाइव फायरिंग ड्रिल भी शामिल है।

पाकिस्तान सीमा पर गरजे सुखोई-तेजस:-
भारत-फ्रांस की वायुसेना के सातवें संयुक्त युद्धाभ्यास ‘गरुड़’ के दौरान बृहस्पतिवार को पाकिस्तान सीमा पर सुखोई व तेजस की गर्जना सुनाई दी। तस्वीर में जोधपुर बेस पर अभ्यास के दौरान जवान।

  • 220 फ्रांसीसी सैनिकों की टुकड़ी ले रही युद्धाभ्यास में भाग।
  • 4 राफेल व मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट आए हैं फ्रांस से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *