नई दिल्ली। देश में लंबे इंतजार के बाद अब एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन आ गई। सरकार ने एकल खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति दी है। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को हाल ही में डब्ल्यूएचओ की ओर से भी आपात इस्तेमाल की अनुमति ले चुकीं वैक्सीन की वैश्विक सूची में शामिल किया था।
इसी के साथ ही स्पूतनिक लाइट आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति पाने वाली नौंवी वैक्सीन बन चुकी है। दो दिन पहले ही के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के एक विशेषज्ञ पैनल ने कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक लाइट के सीमित आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की थी। फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के अनुसार स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है।
रूस ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के जिस लाइट वर्जन को मंजूरी दी है, वो वैक्सीन एक खुराक में ही कोरोना वायरस का काम तमाम कर देगा। अभी तक इसके लिए वैक्सीन का दो खुराक लगाना जरूरी होता है। कोरोना वायरस के खिलाफ स्पूतनिक लाइट वर्जन 79.4 फ़ीसदी तक प्रभावी पाई गई है। इसकी कीमत करीब 730 रुपये से भी कम है।