स्मार्ट हेल्थ कार्ड के लिए कैबिनेट ने मंजूर किया बजट

नई दिल्ली। दो बार अंतिम तिथि निकलने के बाद एक बार फिर दिल्ली सरकार ने प्रत्येक नागरिक के लिए स्मार्ट हेल्थ कार्ड जल्द उपलब्ध कराने का दावा किया है। हेल्थ इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) के तहत मिलने वाले स्मार्ट हेल्थ कार्ड के लिए दिल्ली सरकार कैबिनेट ने मंगलवार को बजट मंजूर कर दिया। इसके तहत सभी नागरिकों का एक यूनिक हेल्थ कार्ड बनेगा, जिसमें उनकी चिकित्सा संबंधित सभी जानकारी होंगी। दावा है कि इस कार्ड के बाद अस्पतालों में लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा। कार्ड यूजर सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे। हालांकि, यह कार्ड सभी मतदाताओं को वोटर आई कार्ड की तरह ही जारी किए जाएंगे। आगामी दिनों में यह कार्ड एक दस्तावेज के रूप में अनिवार्य होगा। दिल्ली सरकार काफी समय से ई-हेल्थ कार्ड पर काम कर रही है। कई बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी हैं। बीते 31 अगस्त से कार्ड का वितरण शुरू होने का लक्ष्य रखा गया था, जो समय पर पूरा नहीं हो पाया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले वर्ष से यह कार्ड उपलब्ध कराया जा सकता है। अभी आबादी का सर्वे चल रहा है, जिसे पूरा होने में कुछ महीने और लग सकते हैं। इस सर्वे का पूरा ब्योरा क्लाउड आधारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *