बर्फ से ढकीं बदरीनाथ धाम की चोटियां…
उत्तराखंड। मंगलवार को दोपहर बाद बारिश थमने के बाद मौसम साफ हुआ तो बदरीनाथ धाम की बर्फ से ढकी चोटियां साफ नजर आईं। यह नजारा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। जोशीमठ में भी मौसम सुहावना हो गया है। यहां धूप खिलने के बाद इंद्रधनुष का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। वहीं आदि कैलाश, ज्योलिंकांग, कालापानी और लिपुलेख में दो फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। वहीं भारी बारिश के बीच रुकी हुई चारधाम यात्रा में से यमुनोत्री की यात्रा मंगलवार से दोबारा शुरू कर दी गई। जबकि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री की तीर्थयात्रा सड़क बंद होने की वजह से बहाल नहीं हो पाई है। एनएच खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यमुनोत्री धाम की यात्रा मंगलवार सुबह से बहाल हो गई। मंगलवार को रिकॉर्ड 2381 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन को पहुंचे हैं। यमुनोत्री में मौसम सामान्य होने लगा है। तीर्थयात्री जो 17 अक्टूबर से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री में मौजूद हैं, उनमें से कई यात्री यहां पहुंचे। वहीं ऋषिकेश बस टर्मिनल से भी तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम पहुंचे। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.धन सिंह रावत और मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू भी लगातार नजर बनाकर रखे हुए हैं। सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी वहां रुके हुए तीर्थयात्रियों को लेकर लगातार सरकार को अपडेट देने के साथ ही व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक अभी यात्रा पर कोई रोक नहीं लगी है। केवल मौसम की चेतावनी के मद्देनजर यात्रा रोकी गई थी जो कि धीरे-धीरे बहाल की जा रही है। आपको बता दें कि अब तक चारों धामों की यात्रा के लिए एक लाख 91 हजार 48 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।