जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में एसपी और एसएसपी स्तर के 18 अधिकारियों का तबादला किया गया। प्रतीक्षारत आईपीएस गुरिंदर पाल सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। एसएसएफ के संयुक्त निदेशक राजपाल सिंह को एडिशनल एसपी ट्रैफिक जम्मू सिटी नियुक्त किया गया है। गृह सचिव शालीन काबरा की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसएसपी सुरक्षा वर्कशॉप अल्ताफ शाह को एसएसपी सुरक्षा जम्मू-कश्मीर, राजिंदर गुप्ता को एआईजी कल्याण पुलिस मुख्यालय, प्रतीक्षारत एसएसपी मोहम्मद शब्बीर को एडीजीपी रेलवे का एसओ, रूप राज को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) कठुआ का प्राचार्य, रविकांत को महिला बटालियन कश्मीर के कमांडर का चार्ज दिया गया है। अरुण गुप्ता को एसएसपी साइबर क्राइम जांच केंद्र, एसएसपी अब्दुल हकीम मुंशी को कमांडेंट आईआर तीसरी बटालियन, प्रतीक्षारत एसएसपी राजेंद्र कुमार कटोच को कमांडेंट आईआर 22वीं बटालियन, प्रतीक्षारत एसपी मुकेश कुमार कक्कड़ को डिप्टी सीओ आईआर 18वीं बटालियन, प्रतीक्षारत एसपी राजा आदिल हम्मीद को डिप्टी सीओ आईआर 14वीं बटालियन, प्रतीक्षारत एसपी परबीत सिंह को डिप्टी सीओ आईआर 12वीं बटालियन, प्रतीक्षारत एसपी मुबासिर हुसैन को डिप्टी सीओ आईआर 11वीं बटालियन, प्रतीक्षातरत एसपी मुशिम अहमद को एसपी सुरक्षा वर्कशॉप के पद पर भेजा गया है। गौहर अहमद खान को एडिशनल एसपी बडगाम, एडिशनल एसपी ट्रैफिक जम्मू सिटी प्रदीप सिंह को एडिशनल एसपी कुपवाड़ा, बृजेश कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक एसएसएफ बनाया गया है।