नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्कतापूर्वक उन पर नजर रखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि नए वैरिएंट से संक्रमितों का इलाज विशेष कोविड अस्पतालों में ही किया जाए और वहां उन्हें पृथक आइसोलेशन एरिया में रखा जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा लिखे गए इस पत्र में राज्यों से कहा गया है कि इस बात के इंतजाम किए जाएं कि कोरोना व ओमिक्रॉन का क्रॉस इंफेक्शन न फैले। इस बात के भी पर्याप्त प्रबंध किए जाएं कि स्वास्थ्यकर्मियों व कार्यकर्ताओं तथा अन्य रोगियों में संक्रमण न फैले। उन्होंने राज्यों को सलाह दी है कि हालात की नियमित रूप से समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव मामलों और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तत्काल इंसाकॉग लैब्स को भेजे जाएं। स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा है कि संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को मिशन मोड में काम करते हुए पॉजिटिव मामलों के प्राइमरी व सेंकडरी कांटेक्ट्स की तुरंत जांच की जाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को जांच में भी मदद की जाए।