बिज़नेस। कोरोना महामारी का बुरा असर देश भर में लोगों के ऊपर पड़ा है। इस महामारी के कारण कई लोगों को अपना रोजगार गंवाना पड़ा है। लेकिन अब स्थिति सुधरी जरूर है। वहीं मंदी की आहट फिर से लोगों को परेशान करने लगी है। इस दौरान नौकरी पाना काफी मुश्किल काम हो गया है। अगर आप अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं। तो आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करके आप हर महीने 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आपको गोल्ड फिश फार्मिंग करनी होगी। देश भर में कई लोग गोल्ड फिश की फार्मिंग करके शानदार कमाई कर रहे हैं। देश में कई लोग अपने घरों में मछली को रखना पसंद करते हैं। कहा जाता है कि गोल्ड फिश को घर में रखने से गुडलक आता है। बाजारों में गोल्ड फिश काफी महंगे दामों पर बिकती हैं। ऐसे में इस कारोबार को शुरू करके आप हर महीने अपनी शानदार कमाई कर सकते हैं।
गोल्ड फिश की फार्मिंग को शुरू करने में करीब 1 लाख से 2.50 लाख रुपये तक की लागत आएगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 100 वर्ग फुट के एक्वेरियम को खरीदना होगा। इस एक्वेरियम को खरीदने के लिए आपको 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा 50 हजार रुपये आपको दूसरे जरूरी सामानों को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे।
वहीं फार्मिंग के लिए आपको सीड की जरूरत भी होगी। सीड खरीदते समय इस बात को जान लें कि फीमेल और मेल का रेश्यो 4:1 होना जरूरी है। सीड डालने के करीब 4 से 6 महीने बाद ये बेचने के लिए तैयार हो जाएंगी। फार्मिंग के दौरान अगर आप अच्छी मात्रा में इन मछलियों को तैयार करके बेचते हैं। ऐसे में इस बिजनेस के जरिए आप हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।