राज्य सरकार ने एचआरटीसी के पेंशनरों के लिए लिया बड़ा फैसला
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) परिवहन जेसी शर्मा और राज्य पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन की बैठक में सरकार ने पेंशनरों को भविष्य की पेंशन के साथ 19 प्रतिशत महंगाई भत्ता और 4 प्रतिशत अंतरिम राहत (आईआर) देने का निर्णय लिया। यह भी तय हुआ कि अब पेंशनरों को हर माह के पहले हफ्ते में पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से हजारों पेंशनरों को लाभ मिलेगा। संगठन के पदाधिकारी केसी चौहान और सत्य प्रकाश शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि चिकित्सा बिलों को तीन माह के अंदर दो बराबर की किस्तों में देने पर भी सरकार ने हामी भर दी है। वहीं वर्ष 2015 से रुके डीए के मामले को चुनाव खत्म होने के बाद वित्त विभाग व प्रबंधन के अधिकारियों के बीच चर्चा के बाद जारी करने पर निर्णय लिया जाएगा।