छात्र ने खराब फोन से बनाया होम सिक्योरिटी सिस्टम….

हिमाचल प्रदेश। फोन खराब होने पर हम सभी फेंक देते है, लेकिन यह फोन खराब होने के बाद सीसीटीवी की तरह सुरक्षा का भी काम कर सकता है। सोलन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इलेक्ट्रानिक का कोर्स कर रहे प्रशिक्षु छात्र आदित्य ने ऐसा ही एक सिक्योरिटी सिस्टम बनाया है।

उन्होंने पुराने की-पैड वाले खराब फोन का प्रयोग कर होम सिक्योरिटी सिस्टम बनाया है। घर का दरवाजा खुलते ही इस सिस्टम के जरिये घर के मालिक के मोबाइल पर खुद घंटी बज जाएगी। छात्र ने इस प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी मां शूलिनी मेले में लगाई है।

वह इस सिस्टम के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। हालांकि इस प्रोजेक्ट का ट्रायल चल रहा है। अगर यह ट्रायल सफल होता है तो इससे घर की सुरक्षा के लिए इसे प्रयोग में लाया जाएगा।

आदित्य ने बताया कि घरों में चोरी और अन्य चीजों को देखते हुए इस प्रकार का सिस्टम बनाने के बारे में सोचा। जो तुरंत लोगों को अलर्ट करे और वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्त में आ सके।

उन्‍होंने बताया कि इस सिस्टम को बनाने के लिए निष्क्रिय अवरक्त सेंसर (पीआईआर सेंसर) का प्रयोग भी किया गया है। होम सिक्योरिटी सिस्टम को घर के दरवाजे पर लगाया जाता है। जैसे ही इस सेंसर के छह मीटर के दायरे में कोई व्यक्ति आता है तो सेंसर तुरंत संकेत देगा।इससे तुरंत कॉल घर मालिक को चली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *