क्रॉप टॉप को जींस से लेकर लहंगे के साथ ऐसे करें स्‍टाइल…

फैशन। इन दिनों स्‍टाइलिश टॉप ट्रेंड में है। टॉप की विभिन्‍न वैरायटी में पेपलम टॉप, क्रॉप टॉप, ब्रालेट आदि शामिल हैं। अगर आप भी किसी बॉटम वियर के साथ एक ही तरह के टॉप को पहनना चाहती हैं तो क्रॉप टॉप बेहतरीन ऑप्‍शन है। क्रॉप टॉप को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं, साथ ही भारतीय पारंपरिक कपड़ों के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

साड़ी और लहंगा के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन आपके पारंपरिक लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देता है। ऐसे में शादी पार्टी के मौके पर अगर आप वेस्टर्न टच के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट को पहनना चाहती हैं तो क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। क्रॉप टॉप को वेस्‍टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर के साथ पहनने के लिए अपनाएं ये टिप्स-  

साड़ी के साथ क्रॉप टॉप:-

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो साड़ी में स्टाइलिश लुक के लिए ब्लाउज में क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। क्रॉप टॉप के साथ साड़ी बहुत ही ट्रेंडी और क्लासी लुक देगा।

जींस और क्रॉप टॉप:-

जींस के साथ आप स्टाइलिश और फंकी लुक के लिए क्रॉप टॉप को पेयर कर सकती हैं। क्रॉप टॉप और जींस में आपको ग्लैमरस और बोल्ड लुक मिलेगा।

लहंगा के साथ क्रॉप टॉप:-

शादी पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो इस बार लहंगे को अलग तरीके से कैरी करें। लहंगे के साथ चोली की जगह क्रॉप टॉप को पेयर करें। लहंगे और क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन पार्टी में आपको अलग और स्टाइलिश लुक देगा।

प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप:-

पारंपरिक प्लाजो सूट या शरारा पर अक्सर महिलाएं लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ता पहनती हैं। लेकिन अगर प्लाजो में ट्रेंडी और आकर्षक लुक चाहिए तो क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो को पेयर करें। इन दिनों कई अभिनेत्रियां प्लाजो या शरारा के साथ क्रॉप टॉप पहने नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *