ऐसी जमीन पर भूलकर भी नहीं बनाना चाहिए मकान…

वास्‍तु। जब कोई व्यक्ति नया मकान खरीदता है, तो उसके मन में कई उमंगे और उम्मीदें होती है। हर कोई चाहता है कि नए मकान में प्रवेश करने के साथ ही उसके जीवन में खुशी, शुभता और सकारात्मकता का भी प्रवेश हो, लेकिन कई बार देखने में आता है कि नए मकान में प्रवेश करने के बाद एक के बाद एक समस्याएं आने लगती हैं। इसके पीछे जमीन खरीदते समय वास्तु दोष भी एक कारण हो सकता है। वास्तु शास्त्र में सुखी और समृद्ध जीवन के लिए घर के निर्माण से लेकर उसकी भूमि खरीदने तक के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। वास्तु के अनुसार यदि आपको नई जमीन खरीदनी हो तो उससे पहले जमीन की समीक्षा करना आवश्यक होता है। यदि आप जमीन खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। यदि आप जमीन खरीदते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी भूमि पर भूलकर भी नहीं बनाना चाहिए घर:- जिस भूमि में खुदाई करते समय कोयला, हड्डियां, कपाल, भूसा आदि चीजें निकलें उसपर मकान नहीं बनाना चाहिए। भूमि खरीदते समय देख लें कि उस पर या उसके आस-पास कोई पुराना कुंआ, खंडहर, शमशान या कब्रिस्तान आदि न हो। घर या प्लॉट खरीदते समय ध्यान रखें कि वह उत्तर मुखी या पूर्व मुखी होना चाहिए। दक्षिण मुखी घर शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए हो सके तो ऐसा मकान लेने से बचें। जिस जमीन पर कांटेदार वृक्ष या कंटीली झाड़ियां उगी हुई हो उसे मकान बनाने के लिए नहीं खरीदना चाहिए। यदि जिस स्थान पर आप जमीन खरीद रहे हैं और उसके दक्षिण में हैंडपंप, कोई जलस्तोत्र जैसे तालाब आदि हो तो उसे खरीदने से बचना चाहिए। गड्ढे वाली जमीन पर मकान बनाने से धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ऐसे स्थान पर मकान बनाने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *