स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 के 40वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। राजस्थान को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करना ही होगा। वहीं एसआरएच की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और वह सिर्फ सम्मान बचाने उतरेगी। राजस्थान की टीम नौ मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को नौ मैचों में सिर्फ एक सफलता मिली है और टीम के दो अंक हैं। यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत के बाद से राजस्थान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की, जबकि शनिवार को उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरी ओर हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट और पंजाब के खिलाफ पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत में लीग के पहले फेज में राजस्थान ने हैदराबाद को 55 रन से हराया था। राजस्थान के 220/3 के जवाब में एसआरएच की टीम 168/5 रन ही बना सकी थी। आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच लीग में कुल 14 मैच हुए हैं। इसमें दोनों टीमों ने सात-सात मैचों में जीत हासिल की है। यूएई में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। इसमें राजस्थान ने दो और हैदराबाद ने एक मैच जीता।