लाइफस्टाइल। यह तो हम सब जानते है कि बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है और अगर उनकी स्किन पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो उन्हें बॉडी में जलन, रैशेज जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। आप मे से ज्यादातर लोग बाजारु स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करते होंगे। पर आपको बता दें कि बिना इनका इस्तेमाल किए भी आप बच्चों की त्वचा का खास ख्याल रख सकती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी आसान तरीकों के बारे…
- बॉडी मसाज- बच्चों की नियमित रूप से मालिश करना बेहद ज़रूरी होता है। ऐसे में दिन में दो बार नारियल तेल, बादाम तेल, सरसों तेल आदि का इस्तेमाल कर उनकी मालिश ज़रूर करें।
- माइल्ड साबुन का करें इस्तेमाल- बच्चों के स्किन पर कभी भी केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। इससे उन्हें रैशेज़ की समस्या हो सकती है। इसलिए उनके बाल और स्किन पर हमेशा माइल्ड शैम्पू और साबुन का ही इस्तेमाल करें। साथ ही बच्चों की त्वचा पर पाउडर का भी कम इस्तेमाल करें। वहीं नहलाने के बाद बच्चे की त्वचा को अच्छी तरह से सुखाएं।
- कपड़ो पर भी दें ध्यान- बच्चे को हमेशा धुले और साफ कपड़े ही पहनाएं और साथ ही इनके कपड़े दिन भर में कई दफे बदलें।
- नाखूनों को हमेशा रखें साफ- बच्चों के नाखून बहुत तेजी से बढ़ते हैं। इस लिए इन्हें समय-समय पर काटते रहना चाहिए।
- खुशबूदार चीजों से बचें- खुशबूदार चीजों से बच्चों की त्वचा पर जलन पैदा हो सकती है। इसलिए इनसे बचें।
- डॉक्टर की सलाह जरुरी।