लेना चाहते हैं सब्सिडी, तो इस सरल तरीके से कराएं एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक…

नई दिल्ली। एक समय था, जब लोग खाना लकड़ी के चूल्हे पर पर बनाते थे। हालांकि कई जगहों पर ये अब भी है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर इस चूल्हे की जगह एलपीजी गैस ले चुकी है। शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के गांवों में भी आपको आसानी से एलपीजी गैस कनेक्शन देखने को मिल जाएगा। गैस आने से काफी सुविधा हुई है और बिना किसी परेशानी के जल्दी खाना बन जाता है। वहीं एलपीजी कनेक्शन पर सब्सिडी भी मिलती है, लेकिन अगर आपने अब तक ये नहीं ली है तो इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से अपने एलपीजी कनेक्शन को लिंक करवाना होगा। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको गैस दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे, तो ऐसा नहीं है, क्योंकि ऑफलाइन के अलावा ये काम आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। ये रहा तरीका:-स्टेप 1:- से पहले आपको यूआईडीएआई के रेजिडेंट सेल्फ सीडिंग के बेस पेज पर विजिट करना है। जहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी और आपको ये देनी हैं। स्‍टेप 2:- इसके बाद आपको एलपीजी विकल्प चुनना है और अपने गैस कनेक्शन के मुताबिक स्कीम का नाम डालें। उदाहरण के लिए भारत गैस के लिए बीपीसीएल और इंडेन के लिए आईओसीएल। इसके बाद अपने गैसे डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुन लें। स्टेप 3:- अब आपको अपना कंज्यूमर नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर भरकर इसे सब्मिट कर देना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। स्‍टेप 4:- फिर आपको ओटीपी भरकर इसे सब्मिट कर देना है। आगे फिर आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन होगा और फिर आपके मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन आएगा। इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *