नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को उस समय परेशान होना पड़ा जब विमान में बैठने के बाद भी एक घंटे तक वह उड़ान नहीं भर पाए। तकनीकी कारणों की वजह से इंडिगो का विमान एक घंटे तक रनवे के पहले फंसा रहा। खामियों को दूर करने के बाद ही इसे रवाना किया गया। दिल्ली-लखनऊ इंडिगो विमान संख्या 7631 में अचानक से खराबी आ गई। गनीमत रही कि विमान यात्रियों को लेकर उड़ान नहीं भर पाया था। रनवे पर जाने से पहले ही क्रू मेंबर को आभास हुआ कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। लिहाजा उसमें सवार यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। विमान में सवार एक यात्री का कहना था कि जितनी देर विमान उड़ान नहीं भरा उतनी देर उसमें एसी भी काम नहीं कर रहा था। यात्रियों के हंगामा करने पर सिर्फ इतना बताया जा रहा था कि 10 मिनट में विमान लखनऊ के लिए रवाना होगा। हालांकि, एक घंटे तक ही वह रनवे के पहले खड़ा रहा।