तकनीकी विवि में खाली सीटों के लिए 30 नवंबर को होगी स्पॉट काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक (डायरेक्ट/लेटरल एंट्री) बी आर्क, बीएससी(एचएमसीटी, बीएचएमसीटी) बीसीए, बीबीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, पीजी डिप्लोमा योग में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को एक और अवसर दिया है। तकनीकी विवि संबंधित सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में इन विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए 30 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग करवाएगा। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि विभिन्न विषयों में खाली सीटों का ब्योरा वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्पॉट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में सुबह 11 बजे आना होगा। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग के किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे या किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे। उन सभी अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थानों में निर्धारित तिथि और समय के अनुसार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपियों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी, उन्हें 1550 रुपये फीस भी जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है, तो उन्हें विश्वविद्यालय के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *