Tejas Crashes: जैसलमेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान क्रैश, छात्रावास में जा घुसा विमान     

Tejas Crashes Rajasthan: राजस्‍थान में भारतीय वायुसेना का एक हल्‍का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया. यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास जैसलमेर में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, लड़ाकू विमान जैसलमेर शहर से दो किलोमीटर दूर भील समाज के छात्रावास में जा घुसा है. हालांकि हादसे के वक्‍त छात्रावास खाली था, जिससे कोई जनहानि की खबर नहीं हैं. फाइटर जेट पूरी तरह से नष्‍ट हो गया है.

जैसलमेर में चल रहा भारत शक्ति युद्धाभ्‍यास

आपको बता दें कि राजस्‍थान बॉर्डर पर जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज में भारत शक्ति युद्धाभ्यास चल रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अफसर मौजूद हैं. यह हादसा भारत शक्ति युद्धाभ्यास स्‍थल से करीब 100 किलोमीटर दूर हुआ है. हादसे के समय आस-पास के इलाके में तेज धमाकों की गूंज सुनाई दी.

कोर्ट ऑफ इंक्‍वायरी का दिया गया आदेश

एएनआई के मुताबिक, यह भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) है. विमान से पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. वहीं इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान में दो पायलट सवार थे, जो हादसे से पहले सुरक्षित एग्जिट कर गए. विमान क्रैश होने पर मलबा आस-पास के कुछ घरों पर भी गिरा है. ये पूरी घटना जवाहर कॉलोनी है. अभ्‍यास के दौरान भील छात्रावास के पास जेट क्रैश होने का वीडियो सामने आ रहा है.

सूचना मिलते ही स्‍थानीय दमकल मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्‍ट विमान में लगी आग पर काबू पाया. मीडिया की खबरों के मुताबिक जिस छात्रावास में फाइटर जेट गिरा है, उसमें पांच कमरे हैं. कमरों में करीब 15 बच्‍चे रहते हैं. सुबह बच्‍चे बाहर चले गए थे. गनीमत थी हादसे के समय वहां कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें :- Haryana: नायब सैनी होंगे नए मुख्‍यमंत्री, जानिए इनका राजनीतिक सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *