आतंकियों की तलाश में आगे बढ़ी सेना…
जम्मू-कश्मीर। मेंढर के भाटादूड़ियां जंगल में आतंकियों को खोजने के लिए अब आग लगाने वाले गोले बरसाए जा रहे हैं। बुधवार को सेना ने सुबह दस और दोपहर दो बजे यह गोले बरसाए, जिससे जंगल में आग लग गई। यह गोले आतंकियों के संभावित ठिकानों के पास फेंके गए। इससे झाड़ियों के झुरमुट जल रहे हैं। वहीं सेना और एसओजी ने एक तरफ से आतंकियों की तलाश के लिए घेराबंदी कसना शुरू कर दी है। बुधवार को जंगल के एक छोर से पैरा कमांडो और एसओजी की टुकड़ियां जंगल को खंगालते हुए आगे बढ़ीं। हालांकि देर शाम तक आतंकियों का सुराग नहीं लग पाया है। चमरेड़ के जंगल में 11 अक्टूबर को आतंकियों के पहले हमले के बाद 14 अक्टूबर को भाटादूड़ियां में घात लगाकर हमला किया गया था। दोनों हमलों में दो जेसीओ समेत नौ जवान शहीद हो गए। भौगोलिक परिस्थितियों की चुनौती को देखते हुए इस ऑपरेशन को विशेष एहतियात के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को सेना अध्यक्ष एमएम नरवणे ने ऑपरेशन क्षेत्र का दौरा कर बड़े प्रहार के निर्देश दिए थे। इलाके के लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है। बुधवार सुबह होने पर अतिरिक्त जवानों को जंगल के एक छोर से भीतर भेजा गया, वहीं एक तरफ से आग लगाने वाले गोले दागे गए। सेना ने हालात की समीक्षा करने के बाद ऑपरेशन की रणनीति में यह बदलाव किया है।