राजस्थान। राजस्थान के जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। आज 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली स्टेडियम का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे, इस दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी वर्चुअली जुड़ेंगे। शिलान्यास समारोह से पहले आरसीए के पदाधिकारी क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन करेंगे।
यह स्टेडियम जयपुर स्थित दिल्ली बाईपास पर बनेगा। आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। यह भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। इसमें एक साथ 75 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, दो प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी, अस्पताल, पार्किंग, स्पोर्ट्स क्लब, होटल और जिम जैसी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। नौ साल से अटके जमीन के मामले को सुलझा कर सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। आरसीए को डीएलसी रेट की 30 फीसदी कॉस्ट पर जमीन अलॉट भी कर दी गई है।