मनोरंजन। एक्टर मनोज बायपेयी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अब तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘गली गुलियां’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म अब ओटटी पर रिलीज हुई है। मनोज बाजपेयी का कहना है कि वह इस फिल्म में अपना किरदार अदा करते हुए इतना डूब गए थे कि अपना मानसिक संतुलन खोने की कगार पर पहुंच गए थे। मनोज बायपेयी ने इस फिल्म के बारे में एक पोस्ट साझा करते हुए यह बात कही है।
मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने ‘गली गुलियां’ की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म में काम करने के दौरान उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था! कैप्शन में मनोज बायपेयी ने लिखा है, ‘इस रोल की तैयारी के दौरान मैं अपनी मानसिक स्थिरता खोने के कगार पर था, इतना कि मुझे शूटिंग रोकनी पड़ी।
‘गली गुलियां’ अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत भूमिकाओं में से एक है। इस फिल्म ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स के माध्यम से दुनिया की यात्रा की है और कई पुरस्कार जीते हैं।’ इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘मैं चाहता था कि फिल्म मेरे देश के दर्शकों के लिए उपलब्ध हो, लेकिन इसे करना एक लड़ाई रही है। आखिरकार यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। मैं बेहद रोमांचित और उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि आपको भी यह फिल्म पसंद आएगी।’
वर्ष 2017 में मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘गली गुलियां’ में काम किया था। यह फिल्म दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई। वहां फिल्म को काफी तारीफ मिली। वर्ष 2018 में जब यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो किसी ने इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की। अब फाइनली ‘गली गुलियां’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है।