साल का पहला चंद्रग्रहण इन राशियों के लिए है बेहद अशुभ, हो जाएं सावधान

धर्म। शुक्रवार को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। इसी दिन वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी है। इस बार चंद्र ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है। वैसे तो ग्रहण एक भौगोलिक घटना है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत अधिक महत्व माना गया है। ज्योतिष शास्‍त्र के मान्यताओं के मुताबिक सूर्य या चंद्र ग्रहण का नकारात्मक असर न केवल लोगों के जीवन बल्कि पूरी धरती पर पड़ता है।

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका प्रभाव नहीं होगा और न ही सूतक काल मान्य होगा। लेकिन ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव राशियों के जीवन पर जरूर पड़ेगा। कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिनपर चंद्र ग्रहण का अशुभ प्रभाव होगा। तो चलिए जानते हैं कौन सी वो राशियां हैं जिन्हें सावधान रहने की आवश्‍यकता है।

मेष राशि
ज्योतिष के मुताबिक, मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण अशुभ रहने वाला है। ऐसे में मेष राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्‍यकता है। चंद्र ग्रहण वाले दिन कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। इससे भविष्य में नुकसान हो सकता है।

वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए भी चंद्र ग्रहण शुभ नहीं रहने वाला है। इस दिन किसी अनजान व्यक्ति से विवाद हो सकता है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव भी हो सकता है।

कर्क राशि
ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, कर्क राशि के लोगों के लिए भी साल का पहला चंद्र ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है। सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। नौकरी कर रहे लोगों को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए भी साल का पहला चंद्र ग्रहण सही नहीं है। इस दिन कोई अप्रिय सूचना मिल सकती है। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें। इसके लिए सोच समझकर फैसले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *