नई दिल्ली। एसबीआई म्यूचुअल फंड आईपीओ के लॉन्च और एक अरब डॉलर तक की पूंजी जुटाने की तैयारी जोरों पर है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस ने इस काम के लिए सात इनवेस्टमेंट बैंकों के सिंडीकेट का चयन किया है। बता दें कि एसबीआई म्यूचुअल फंड का दिसंबर 2021 तक औसत असेट अंडर मैनेजमेंट मासिक रूप से 6.2 लाख करोड़ रुपये रहा है।
जानकारी के मुताबिक अभी तक आईपीओ के जरिए एक अरब डॉलर तक की राशि जुटाने की योजना है, हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एसबीआई कैपिटल और बीएनपी पारिबा का चयन किया है।