नई दिल्ली। शयर बाजार ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 44 अंक कमजोर होकर 17140 अंकों के करीब ट्रेड कर रहा है।
इससे पहले दुनियाभर के बाजार में महंगाई और मंदी की आशंका का दबाव दिखा। घरेलू शेयर बाजार मेंं बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिख रही है, जबकि आईटी, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिख रही है।
तिमाही नतीजों में मजबूती दिखने के बाद बजाज ऑटो के शेयर सोमवार के शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा है। तिमाही नतीजों में मजबूती दिखने के बाद बजाज ऑटो के शेयर सोमवार के शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा है।