टेक्नोलॉजी। भारत में Sennheiser ने अपने 2 वायरलेस ईयरबड्स Sennheiser CX Plus और CX लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ईयरबड्स को लेकर हाई-क्वॉलिटी ऑडियो का दावा किया गया है।
Sennheiser CX Plus और CX को लेकर कम्पनी ने डीप बेस, नेचुरल मिड्स, डीटेल ट्रेबल और कस्टम EQ का दावा किया है। Sennheiser CX Plus और CX TWS दोनों में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कई सारे ऑडियो codecs का भी सपोर्ट है। दोनों ईयरबड्स के साथ एप का सपोर्ट मिलेगा। Sennheiser CX Plus में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन, ट्रांसपैरेंसी मोड और audiophile ग्रेड स्नाइजर टेक्नोलॉजी दी गई है।
Sennheiser CX Plus की कीमत 14,990 रुपये और Sennheiser CX की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। दोनों की बिक्री अमेजन से ब्लैक और व्हाइट कलर में हो रही है।