टेक्नोलॉजी। Google Play की नई पॉलिसी अपडेट से कंपनी अपने यूजर्स को खतरनाक ऐप्स (dangerous apps) से बचाने के लिए नए कदम उठा रही है। इसी के तहत गूगल ने आउटडेटेड ऐप्स को हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। 1 नवंबर 2022 से कई ऐसे ऐप्स ब्लॉक किए जाएंगे जिनकी वजह से यूजर्स का डेटा चोरी होने की संभावना है। यहीं नहीं गूगल ने इन ऐप्स की लिस्ट भी तैयारी कर ली है।
गूगल के मुताबिक, जिन ऐप्स ने अब तक अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अपडेट जारी नहीं किया है, उन्हे Google Play Store से हटा दिया जाएगा। लेटेस्ट यूजर्स सभी तरह की गोपनीयता और सुरक्षा की उम्मीद करते हैं, इसी के मद्देनजर Google को Android API लेवल को टारगेट करने के लिए नए ऐप और ऐप अपडेट की जरूरत है। तो अब जो नए ऐप और ऐप अपडेट इस आवश्यकता को पूरा नहीं करते हैं उन्हें Google Play से हटा दिया जाएगा।