ये उम्मीदवार होमगार्ड भर्ती के लिए नहीं कर सकेंगे आवेदन…

नौकरी। उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से होमगार्ड सिपाही पदों को भरे जाने की कवायद चल रही है। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती को लेकर होमगार्ड विभाग द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा और भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। इन उम्मीदवारों को नहीं दिया जाएगा आवेदन का मौका:- यूपी होमगार्ड सिपाही भर्ती में ऐसे विवाहित पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा, जिनकी आवेदन के वक्त एक से अधिक जीवित पत्नियां हो। साथ ही ऐसी महिला उम्मीदवार भी इस भर्ती में शामिल नहीं की जाएंगी, जिन्होंने ऐसे पुरुष से विवाह किया होगा, जिसके पहले से ही एक पत्नी हो, जब तक कि ऐसे अभ्यर्थियों को राज्यपाल द्वारा उक्त शर्त से छूट न दे दी गई हो। हालांकि यह नियम अभी आधिकारिक तौर पर लागू नहीं माना जाएगा। इसलिए इस संबंध में और अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को होमगार्ड भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *