वाशिंगटन। स्वीडन व फिनलैंड ने अमेरिका के नेतृत्व वाले NATO गठबंधन की सदस्यता के लिए तैयारी पूरी कर ली है। दोनों देशों ने मई के मध्य तक आवेदन जमा करने पर सहमति जता दी है। अगर आवेदन को स्वीकृति मिल जाती है, तो ये दोनों देश जल्द ही इसके सदस्य बन जाएंगे।
बता दें कि ये दोनों देश भी यूक्रेन संकट के दौरान रूस की तानाशाही का विरोध करते आए हैं। अगर इन दोनों देशों को नाटो की सदस्यता मिल जाती है, तो जाहिर है कि ये रूस के लिए चुनौती बन सकते हैं।